2009-04-24 17:12:52

तिब्बत में पहली तिमाही का उत्पादन मूल्य 7.3 प्रतिशत बढ़ा

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली तिमाही में तिब्बत के अर्थतंत्र ने स्थिर व तेज़ वृद्धि का रुझान बरकरार रखा है। पहली तिमाही में सारे प्रदेश का उत्पादन मूल्य 7 अरब 95 करोड़ 40 लाख य्वान रन मिन बी तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 7.3 प्रतिशत तक बढ़ा है, और सारे देश की औसत वृद्धि स्तर से ज्यादा ऊंचा है।

तिब्बत में शहरी व ग्रामीण निवासियों की आय स्थिरता के साथ बढ़ रही है। पहली तिमाही में सारे प्रदेश के शहरी व ग्रामीण परिवारों में प्रति व्यक्ति की आय पिछले वर्ष की इसी अवधि से 11.7 प्रतिशत तक बढ़ गयी और किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति की नकद आय 13.4 प्रतिशत तक बढ़ी है।(चंद्रिमा)