अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्बस ने 23 अप्रैल को कहा कि अमेरिका सरकार पाकिस्तान में तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों के बल के तेजी से हो रहे विस्तार पर भारी चिंतित है।
श्री गिब्बस ने उसी दिन नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान दोनों ओबामा सरकार की विदेश नीतियों में सब से महत्वपूर्ण है। हाल में पाकिस्तान की स्थिति बहुत चिंताजनक है। ओबामा सरकार इस पर भारी चिंतित है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार तालिबान के साथ युद्ध विराम प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने 13 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम में स्थित स्वात घाटी क्षेत्र में इस्लामी कानून लागू करने पर सहमति दी। इस के बाद दस दिनों में तालिबान के नियंत्रण का दायरा स्वात घाटी क्षेत्र से इस्लामाबाद से 100 किलोमीटर दूर स्थित बुनर क्षेत्र तक बढ़ गया है।
अमेरिकी विदेशमंत्री सुश्री हिलेरी ने 22 अप्रैल को इस बारे में बोलते हुए कहा कि अगर पाकिसतान सरकार तालिबान के विस्तार को रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाएगी तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी।(मीनू)