संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलात कार्यालय के उच्च स्तरीय आयुक्त गुटरेस ने 23 अप्रैल को उत्तरी श्रीलंका क्षेत्रों में रहने वाले शरणार्थियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा
वर्तमान में बहुत से आम लोग मुठभेड़ वाले क्षेत्रों में रह रहे हैं, इसलिए हम बहुत चिंतित है। हमारी आशा है कि युद्ध में लगे दोनों पक्ष संयम बनाए ऱख सकेंगे।
श्रीलंकाई रेड क्रॉस कमेटी ने हाल में चेतावनी दी कि हालांकि हाल में कुछ दिनों में दसेक लाख आम लोग युद्ध क्षेत्र से भाग आए हैं, फिर भी आम लोगों की हताहती स्थिति गंभीर है। गुटरेस ने विभिन्न पक्षों से इन आम लोगों को मदद देने के लिये कदम उठाने की अपील की। (रूपा)