2009-04-23 17:39:22

चीन पक्ष ने जापानी प्रधान मंत्री के यासुकुनी मंदिर में प्रसाद चढाने पर गंभीर चिन्ता व भारी असंतोष प्रकट किया

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 23 तारीख को जापानी प्रधान मंत्री के यासुकुनी मंदिर में प्रसाद चढाने पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन पक्ष ने राजनयिक उपाय से जापान पक्ष के सामने अपना असंतोष प्रकट किया और जापान से सही तरीके से संबंधित सवाल का समाधान करने का अनुरोध किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, जापानी प्रधान मंत्री टारो आसो ने 21 तारीख को यासुकुनी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया । इस पर च्यांग यू ने कहा कि जापान सरकार को सच्चाई से इतिहास को समझना चाहिए, साथ ही सुचारू रुप से ऐतिहासिक सवालों का समाधान करना चीन जापान संबंध का राजनीतिक आधार है। जापान को अपना वचन निभाना चाहिए और चीन जापान संबंध की रक्षा करनी चाहिए। जापानी पक्ष की कोई भी एक गलत कार्यवाही देनों देशों के संबंधों पर कुप्रभाव डाल सकती है ।(होवेइ)