चीनी जन शक्ति साधन व समाज गारंटी मंत्रालय के प्रवक्ता यिन छेन ची ने 23 तारीख को कहा कि पहली तिमाही में चीन की शहर बेरोजगारी दर 4.3%, है ,देश के शहरों में रोजगार पाने वालों की संख्या 26 लाख 80 हजार है।
यिन छेन ची ने कहा कि इस साल चीन के शहरों में नए रोजगार पाने वालों की संख्या का लक्ष्य है 90 लाख । चीन सक्रिय रुप से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव का सामना कर रहा है।
यिन छेन ची ने कहा कि जन शक्ति साधन व समाज गारंटी मंत्रालय आर्थिक स्थिति के परिवर्तन पर ध्यान देगा और कॉलेज के स्नातकों के रोजगार सवाल के समाधान को प्राथमिकता देगा।(होवेइ)