2009-04-23 17:22:56

लिट्टे के दो वरिष्ठ सदस्यों ने सरकारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया

श्रीलंका के एक सैन्य प्रवक्ता ने 22 तारीख को कहा कि सरकार-विरोधी लिट्टे के दो वरिष्ठ सदस्यों ने उसी दिन सरकारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है।

इस प्रवक्ता ने कहा कि दो सदस्यों में एक लिट्टे का मीडिया कार्य देखता था, दूसरा लिट्टे के एक नेता का अंग्रेज़ी अनुवादक था और वर्ष 2002 से वर्ष 2006 तक लिट्टे और सरकार के बीच छह बार की शांति वार्ता में भाग लिया था।

श्रीलंका सेना के अनुसार लिट्टे की बाकी शक्ति को मूलाईटिवू क्षेत्र में घेर लिया गया है । वर्तमान में आम जनता सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर रही है, कुल 95 हजार आम लोगों ने सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश किया है।(होवेइ)