2009-04-23 17:06:55

चीन में रोजगार स्थिति पहले के अनुमान से अच्छी है

चीनी मानव संसाधन व सामाजिक प्रतिभूति मंत्री इन वे मिन ने 22 तारीख को कहा कि चालू साल की पहली तिमाही में चीन के शहरों व कस्बों में रोजगार पाने वालों की संख्या स्थिरता से बढ़ी है ,जो पहले के अनुमान से अच्छी है ।

इन वे मिन ने पेइचिंग में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना की 90वीं वर्षगांठ पर हुई एक बैठक में उक्त बात कही ।उन्होंने कहा कि रोज़गार बाजार पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का कुप्रभाव दूर करने के लिए चीन द्वारा उठाये गये कदमों के सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं , पर स्थिति स्थिर नहीं है ।

उन्होंने कहा कि चीन के रोजगार व सामाजिक प्रतिभूति सवाल का समुचित समाधान न सिर्फ चीन के आर्थिक विकास व सामाजिक स्थिरता के लिए लाभदायक होगा ,बल्कि विश्व आर्थिक बहाली के लिए बडा योगदान होगा ।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन से संकट के मुकाबले के लिए प्रभावित कदम उठाने की अपील की।