2009-04-23 17:05:04

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने बहुदेशीय नौसेनाओं का निरीक्षण किया

चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बहुदेशीय नौसेनाओं की समुद्री परेड 23 तारीख की दोपहर बाद पूर्वी चीन के छिंग ताओ शहर के पास के जल क्षेत्र में आयोजित हुई ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष व चीनी केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष हू चिन थाओ ने शी चा चुएं ध्वंसक जहाज पर सवार होकर चीनी नौसेना के लडाकू जहाजों ,विमानों और निमंत्रण पर इस गतिविधि में भाग लेने वाले विदेशी जंगी जहाजों का निरीक्षण किया ।

समुद्री परेड का निरीक्षण दो दौरों में चला ।पहले दौर में चीनी लांग मार्च नंबर 6 व लांग मार्च नंबर 3 नाभिकीय पनडुब्बियों समेत 24 जहाजों और 31 विमानों का निरीक्षण किया गया ।दूसरे दौर में चीनी शी निंग ध्वंसक जहाज ,रूसी वार्याग क्रूजर और अमरीकी पिट्जगराल्ड ध्वंसक समेत 15 देशों के 22 जहाजों का निरीक्षण किया गया ।

यह पहली बार है कि चीन ने बहुदेशीय नौसेनाओं की परेड आयोजित की ।