2009-04-23 17:02:37

भारत की लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान आयोजित

भारतीय लोकसभा चुनाव के मतदान का दूसरा दौर 23 तारीख को आयोजित हुआ। 12 प्रदेशों के 140 चुनाव क्षेत्रों के मतदाताओं ने इस में भाग लिया ।

आंकडों के अनुसार इस मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या 19 करोड से ज्यादा है और मतदान केंद्र 2 लाख 20 हजार हैं । 2041 उम्मीदवार लोकसभा की 141 सीटों के लिए स्पर्द्धा करेंगे ।

मतदाताओं और मतदान केंद्रों की विशाल संख्या के मद्देनजर भारतीय लोकसभा चुनाव पांच दौर में चलेगा और इस मई के मध्य तक समाप्त होगा ।पहले दौर का मतदान 16 अप्रैल को आयोजित हुआ ।कुछ क्षेत्रों में मतदान के दिन हिंसा की घटनाएं हुईं ,पर मतदान की आम स्थिति ठीक रही है और मतदान दर 60 प्रतिशत तक जा पहुंची है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040