2009-04-23 17:00:59

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 29 देशों की नौसेनाओं के प्रतिनिधि मंडलों के नेताओं से मुलाकात की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष व चीनी केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष हू चिन थाओ ने 23 तारीख की सुबह पूर्वी चीन के छिंग थाओ शहर में चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेने वाले 29 देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधि मंडलों के नेताओं से मुलाकात की और उन का गर्मजोशी से स्वागत किया ।

हू चिन थाओ ने कहा कि इस बहुदेशीय नौसेना गतिविधि का मुख्य विषय है सामंजस्यपूर्ण सागर ।चीनी नौसेना अंतरराष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा सहयोग चलाने में हमेशा संयुक्त राष्ट्र चार्टर ,संयुक्त राष्ट्र सागर कानून समझौते और अन्य माने जाने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांतों का पालन करेगी और समान सुरक्षा व समान विकास पर कायम रहकर समुद्री सुरक्षा बनाए रखेगी ।

हू चिन थाओ ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर डटकर चलेगा । विकास के इस रास्ते से निर्धारित है कि चीन को प्रतिरक्षात्मक नीति पर रहना है ।वर्तमान या भविष्य में चाहे चीन के विकास का स्तर कैसा भी हो ,चीन प्रभुत्व वादी कतई नहीं बनेगा ,फौजी विस्तार व सैन्य होड नहीं करेगा और किसी देश के लिए सैन्य खतरा नहीं बनेगा ।

विदेशी नौसेनाओं के प्रतिनिधि मंडलों के प्रतिनिधि व ब्राजीली नौसेना के कमांडर एदुआर्डो मोरा ने चीनी जन मुक्ति सेना की नौसेना की 60वीं जयंती पर बधाई दी और चीन सरकार व चीनी सेना द्वारा सामंजस्यपूर्ण सागर के निर्माण के लिए की गयी कोशिशों की प्रशंसा की ।