2009-04-23 16:49:40

चीनी रक्षामंत्री की भारतीय नौ सेना के प्रतिनिधिमंडल व अमेरिकी जनरल स्टिलवेल की संतान से मुलाकात

चीनी रक्षामंत्री ल्यांग ग्वांग ल्ये ने 22 अप्रैल को छिंगताओ में बहुदेशीय नौ सेना की गतिविधि में भाग लेने और यात्रा पर आए भारतीय सीनेट समिति के अध्यक्ष,भारतीय नौ सेना के चीफ ऑफ स्टाफ सुरेश मेहता एडमिरल और द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी मशहूर जनरल स्टिलवेल की संतान से अलग-अलग तौर पर मुलाकात की।

भारतीय नौ सेना के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में श्री ल्यांग ग्वाग ल्ये ने कहा कि चीन व भारत एशिया की दो ताकतें हैं। दोनों देशों का विकास एक दूसरे के लिए खतरा नहीं है बल्कि मौका है। चीन-भारत का अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध व समान विकास दोनों देशों के बुनियादी हितों के अनुरूप हैं और एशिया व दुनिया की शांति,स्थिरता व विकास के लिए भी लाभदायक है।

श्री सुरेश मेहता ने कहा कि भारत-चीन मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है। भारतीय सेना की आशा है कि

मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने के लिए चीन के साथ समान कोशिश की जाएगी।

जनरल स्टिलवेल की संतान से मुलाकात में श्री ल्यांग ग्वाग ल्ये ने कहा कि चीनी जनता चीन के फासिस्ट विरोधी युद्ध में योगदान देने पर स्टिलवेल जनरल की सदा आभारी रहेगी। श्री ल्यांग ग्वाग ल्ये ने यह भी कहा कि चीन दोनों देशों की सेना के स्वस्थ व स्थिर विकास को बढ़ाने के लिए चीन के साथ समान कोशिश करने को तैयार है। (मीनू)