2009-04-23 16:47:32

अमेरिका की पाकिस्तान से तालिबान घुसपैठ पर सजग रहने की अपील

अमेरिकी विदेशमंत्री सुश्री हिलेरी ने 22 अप्रैल को कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान सरकार से कारगर कदम उठाकर तालिबान अतिवादी सशस्त्र व्यक्तियों को पाकिस्तान में घुसपैठ करने से रोकने की अपील की।

सुश्री हिलेरी ने उसी दिन कांग्रेस प्रतिनिधि सदन की विदेश संबंध समिति द्वारा आयोजित एक बैठक में कहा कि तालिबान का प्रभाव उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में फैल रहा है,जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा व स्थिरता को नुकसान पहुंचेगा। अगर पाकिसतान सरकार समय पर कारगर कदम न उठाए तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी।

सुश्री हिलेरी ने यह भी कहा कि तालिबान की गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए उत्तर-पश्चिम में स्थित स्वात घाटी क्षेत्र में इस्लामी कानून लागू करने पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ जरदारी की सहमति तालिबान अतिवादी सशस्त्र व्यक्तियों को दी गयी रियायत है। (मीनू)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040