2009-04-23 16:25:09

चीन ने जनता से पुस्तक पाठन की आदत डालने का आवहन किया

23 अप्रेल विश्व पुस्तक पाठन दिवस है। इसी दिन चीन के विभिन्न सरकारी विभागों, पुस्तकालयों, पुस्तक दुकानों व शैक्षिक संस्थाओं ने अनेक गतिविधियों का आयोजन कर नागरिकों से अधिक किताबें पढ़ने व अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया ताकि किताब पाठन से भरपूर ज्ञान पाकर अपनी आत्मा को नयी जान दी जा सके। लीजिए प्रस्तुत है इस विषय पर एक सामयिक वार्ता। (आवाज 1)

23 तारीख के इस दिन चीनी राष्ट्रीय पुस्तकालय ने पेइचिंग में -- आइये हम पाठन में एक साथ पले बड़े -- नाम से एक गतिविधि का आयोजन किया। हल्की बारीश में किशोर किशोरियों व व्यस्क पाठकों ने पुस्तकालय के विशाल चौक में ऊंची आवाजों से पुस्तक पढ़ना शुरू किया।

विश्व पुस्तक पाठन दिवस के पहले ,चीन के अनेक प्रातों व शहरों ने विविध पुस्तक पाठन की गतिविधियों का आयोजन किया। राष्ट्रीय युवा व बाल पुस्तक पाठन साल गतिविधि 23 तारीख को थ्येनचिन में शुरू हुई, मौके पर बच्चों को बेहतरीन पाठन की आदत देने का आवहन किया गया। शांगहाए ने 2009 में सभी नागिरक पुस्तक पढ़ें की गतिविधि का आयोजन कर नागरिकों से पुस्तक से आन्नद पाने की सलाह दी। उधर पेइचिंग और श्यामन आदि जगहों के पुस्तकालयों व अनेक वेबसाइट पुस्तक दुकानों ने पुस्तक खरीदने की उदार गतिविधियों का आयोजन किया। कुछ वेबसाईटों ने प्रसिद्ध अर्थ, सामाजिक व मानव संस्कृति शास्त्रियों से जनता को पसंदीदा पुस्तकों की सिफारिश करने के लिए आमंत्रित किया।

चीन के प्राइमरी व मीडिल स्कूलों ने इस दौरान बच्चों से पुस्तकें पढ़ने की रूचि को उजागर करने की आशा व्यक्त की। राजधानी नार्मल यूनीवर्सिटी के अधीन के प्राइमरी स्कूल की चौथी क्लास की अध्यापिका तंग छिन इंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनके स्कल ने हर साल की अप्रेल को पुस्तक पाठन माह निश्चित किया है। उन्होने जानकारी देते हुए कहा(आवाज2) इस बार हमने अपने माता पिता के बचपन की किताबें पढ़ने की गतिविधि का आयोजन किया और इस गतिविधि के दौरान पुस्तक पढ़ने वाले परिवार का चयन भी किया , इस मौके पर बच्चों से अपने हाथों से छोटी पुस्तक सामग्रियों निर्मित कर स्कूल में प्रदर्शनी लगाने का इन्तेजाम किया और श्रेष्ठ इनाम की भी घोषणा की। हमारे बच्चे दोपहर व शाम को किताबें पढ़ना बहुत पसंद करते हैं। मेरी चीनी भाषा की क्लासों में बच्चे मोटी पुस्तके पढ़ने से हिचकिचाते नहीं हैं और अपनी पढ़ी किताबों का अनुभव भी बताने के इच्छुक हैं।

अध्यापिका तंग की छात्रा ली छू श्वेन ने कहा कि वह रोजाना करीब एक घन्टे पुस्तकें पढ़ती हैं, खाना खाने व क्लास की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद वह कोमिक व काल्पनिक पुस्तके पढ़ना पसंद करती हैं, सप्ताहांत में वह माता पिता के साथ पुस्तकालय में घूमने जाती है। उसने हमें बताया(आवाज 3) मैं हमेशा पुस्तकालय जाती हूं, मेरे घर के नजदीक एक पुस्तकालय है। सप्ताहांत में मेरे माता पिता मुझे वहां ले जाते हैं, मैं वहां घन्टों तक पढ़ती रहती हूं।

कुछ पुस्तकालयों व अनुसंधान संस्थाओं के आंकड़ो के अनुसार, चीनी लोगों की पसंदीदा उपन्यास, जीवन मर्रा से संबंधित व्यवहारीक पुस्तकें, आर्थिक व प्रशिक्षण से संबंधित पुस्तकें इधर के सालों में हाथों हाथ बिकती हैं। विश्व का सबसे बड़ा चीनी भाषा नेटवर्क पुस्तकालय ओडियो बाजार ,तांगतांग वेबसाइट बाजार के उप महा प्रबंधक छन थंग हवा ने हमारे संवाददाता को बताया कि इधर के कुछ सालों में हर साल हमारी पुस्तकों की बिक्री 20 प्रतिशत की गति से बढ़ती जा रही है। इस साल की पहली तिमाही में वृद्धि दर 120 प्रतिशत तक जा पहुंची है, जो एक नया रिकार्ड है, इस से यह देखा जा सकता है कि अर्थतंत्र संकट के बावजूद भी विश्व के अन्य देशों की तरह चीनी लोगों के पुस्तकों की मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं। श्री छन थंग हवा ने कहा(आवाज 4) गत वर्ष के दूसरे छह महीनों में तांगतांग वेबसाइट पुस्तकालय की बिक्री पर कोई नकारत्मक प्रभाव नहीं पड़ा है। हमारी बिक्री दर के लगातार बढ़ने से यह साबित होता है कि पुस्तकों की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, ये पिछले साल के पहले छह महीनों व इस से पहले के एक साल की तुलना में एक नयी प्रगति है। यह एक विश्वव्यापी लक्षण हैं, आर्थिक संकट की पृष्ठभूमि में भी पुस्तकालयों की बिक्री में तेजी बरकरार रही है, लोगों को पुस्तकें पढ़ने की ख्वायहिश है, वे अपने लिए आन्नद पाना चाहते हैं, इस तरह पुस्तकालयों की किताबों की बिक्री बढ़ती जा रही है।

चीन की मुख्यभूमि के शहरों में वेबसाइट, मोबाइल फोन , एम पी तीन आदि नवीन तकनीकों से इलैक्ट्रोनिक किताबें पढ़ना लोकप्रिय होता जा रहा है, अधिकतर वेबसाइट व पेशावर पुस्तक नेटवर्क जोरों से अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं। इस वेबसाइट के प्रभारी ने कहा(आवाज5) भविष्य में हम एक ओन लाइन पाठन मंच का निर्माण करेगें और दो समस्याओं का हल करेगें, ताकि अच्छी से अच्छी किताबों से पुस्तक प्रेमियों की जरूरत को पूरा किया जा सके। इस के अलावा, हम अपने पाठकों के लिए समुन्नत पुस्तकों की सिफारिश करेगें और विभिन्न विशेषज्ञों को इस पर मदद देने के लिए आमंत्रित करेगें।