2009-04-23 10:04:44

विदेशी नौ सेनाओं के अफसर चीनी नौ सेना के प्रमुख युद्धपोतों का दौरा करेंगे

छिंगताओ में चीनी जन मुक्ति सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लेने वाले विभिन्न देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों ने 22 तारीख को आमंत्रण पर चीनी नौ सेना के प्रमुख युद्धपोतों का दौरा किया। विभिन्न नौ सेनाओं के वरिष्ठ अफसरों ने चीनी नौ सेना के निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों तथा सैन्य पारदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न देशों की नौ सेनाओं के प्रतिनिधि मंडल छांग छन 218 पनडुब्बी, वन च्यो मिसाइल रक्षक ज़हाज़ एवं ह फींग फांग च्यो अस्पताल ज़हाज़ का दौरा करेंगे। ये सभी ज़हाज़ चीन द्वारा खुद निर्मित किए गए हैं और चीनी नौ सेना की आधुनिक तकनीक इन में प्रतिबिंबित होती है।

समुद्री परेड में भाग लेने वाले 14 देशों के 21 विदेशी सैन्य पोतों के कमांडर भी आमंत्रण पर चीनी नौ सेना के ज़हाज़ों का दौरा करेंगे और चीनी कमांडरों के साथ गहन रुप से रायों का आदान-प्रदान करेंगे।

इस के अलावा, 22 तारीख को छिंगताओ बंदरगाह के नौ सेना क्लब में स्वतंत्र मंच का आयोजन भी किया जाएगा।