2009-04-22 18:47:14

21वीं सदी में नाभिकीय ऊर्जा अंतरराष्ट्रीय मंत्री स्तरीय सम्मेलन समाप्त हुआ

21वीं सदी में नाभिकीय ऊर्जा अंतरराष्ट्रीय मंत्री स्तरीय सम्मेलन 22 तारीख को पेइचिंग में समाप्त हुआ ।सम्मेलन में पारित अध्यक्षीय ब्यान में कहा गया है कि तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न पक्षों ने सिलसिलेवार सवालों पर विचार विमर्श किया और व्यापक मतैक्य प्राप्त किया ।

ब्यान में आगे कहा गया है कि नाभिकीय ऊर्जा एक प्रौढ, साफ ,सुरक्षित व प्रतिस्पर्द्धात्मक तकनीक के नाते विश्व ऊर्जा सुरक्षा की गारंटी ,जलवायु परिवर्तन के निपटारे और वायु प्रदूषण के घटाव के लिए लाभदायक है ,जो भविष्य में मानव के अनवरत विकास के लिए बडा योगदान देगी ।

ब्यान में यह भी कहा गया है कि विभिन्न देशों को नाभिकीय सुरक्षा को बडा महत्व देना चाहिए ।इस के साथ विभिन्न देशों को नाभिकीय अप्रसार की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों को मजबूत कर अपना-अपना कर्तव्य निभाते हुए निर्यात प्रबंधन को सख्त करना चाहिए ।

यह सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था द्वारा आयोजित किया गया है। चीन ,अमरीका ,रूस समेत 60 से अधिक देशों व संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया ।