2009-04-22 16:44:54

चीन में नकली रचनाओं व गैरकानूनी पुस्तकों को नष्ट करने की गतिविधि आयोजित हुई

26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस है।इस की अगवानी के लिए चीन के विभिन्न स्थानों में 22 तारीख को बरामद हुई नकली रचनाओं और गैरकानूनी पुस्कों को नष्ट करने की गतिविधियां आयोजित हुईं ।

चीनी प्रेस व प्रकाशन ब्यूरो के उपमहानिदेशक च्यांग चेन क्वो ने पेइचिंग में कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य चीन सरकार का बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण करने का पक्ष व संकल्प जाहिर करना और पूरे समाज को नकली रचनाएं न खरीदने के लिए लामबंद करना है ।उन्होंने बल देकर कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन की गंभीर स्थिति और इंटरनेट पर इस के तेज फैलाव के मद्देनज़र ऐसे अपरोधों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत किये जाने की ज़रूरत है ।