भारत के झाड़खंड में 22 तारीख को एक रेलगाडी का अपहरण कतर लिया गया।रेलगाडी पर सवार यात्री कुछ समय तक सरकार विरोधी सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा अपहृत किये गये ,पर अब उन को रिहा कर दिया गया है ।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अपहरण घटना 22 तारीख की सुबह लगभग साढे सात बजे हुई । यह रेलगाडी राजस्थान से उत्तर प्रदेश जा रही थी ।झाड़खंड के एक स्टेशन से पास से गुज़रते समय 200 सशस्त्र व्यक्तियों ने इस का अपहृत कर लिया ,गाड़ी पर कोई 800 यात्री सवार थे ।
घटना घटने के बाद स्थानीय सरकार ने इस से निबटने के लिए सुरक्षा बल और तीन हेलिकाप्टर भेजे । लेकिन सशस्त्र तत्वों ने बाद में बंधकों को रिहा कर दिया।
ध्यान रहे 23 तारीख को भारत के लोकसभा चुनाव का दूसरा दौर होगा ।13 राज्यों के 141 चुनाव क्षेत्रो में मतदान होगा ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |