2009-04-22 16:17:57

बहुदेशीय नौ सेना गतिविधि ने एक साथ मिलकर समुद्र के समंजस्य के लिए महत्वपूर्ण सलाह मश्विरा करने का मंच बनाया है

चीनी जन मुक्ति सेना की नौ सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की गतिविधियां 20 तारीख को शानतुंग के छिंगताओ शहर व उसके नजदीक के समुद्री क्षेत्रों में आयोजित की गयीं। चीनी नौ सेना के उप कमांडर तिन ई फिंग ने 22 तारीख को छिंगताओ में संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि बहुदेशीय नौ सेना की गतिविधियों ने एक साथ मिलकर समुद्र की समंजस्य के लिए महत्वपूर्ण सलाह मश्विरा व व्यवहारीक सहयोग करने का मंच बनाया है, विभिन्न देशों के बीच का संपर्क बहुत सफल रहा। उन्होने कहा(आवाज1) हमारे बीच संपर्क के तरीके विविध रहे हैं, द्विपक्षीय समेत बहुपक्षीय भी हैं। इस बार हमने बहुदेशीय नौ सेना की गतिविधि का प्रयोग कर, यानी कि चीन की नौ सेना की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस तरह का एक मंच बनाना है, जिस ने एक साथ मिलकर समुद्र के समंजस्य के लिए महत्वपूर्ण सलाह मश्विरा करने का पर्यावरण तैयार किया है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा मंच है, विश्व के विभिन्न नौ सेनाओं ने भी इस पर भारी ध्यान दिया और सकारत्मक प्रतिक्रियाएं की हैं।

कमांडर तिन ई फिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार की बहुदेशीय नौ सेना गतिविधि के दौरान, विभिन्न देशों की नौ सेना के कमांडरों ने समुद्री के समंजस्य के मुख्य विषय को लेकर गहन विचार विमर्श किया, न सिर्फ चीनी नौ सेना के साथ अधिक सुदृढ़ सहयोग की उम्दा इच्छा प्रकट की है बल्कि समुद्र के आगे खड़ी चुनौतियों के पहलुओं पर ठोस सुझाव व विचार भी रखे हैं। तिन ई फिंग ने कहा कि भावी में विभिन्न देशों की नौ सेना के बीच सहयोग का विशाल मंच होगा। उन्होने कहा(आवाज2) वास्तव में एडिन खाड़ी क्षेत्र में या अन्य समुद्री क्षेत्रों में हमारे बीच अनेक सहयोग बने रहे हैं, मिसाल के लिए सूचना का समान रूप से उपभोग करने के पहलु में, कानून कार्यवाही के पहलु में, निर्देशन संगठन व सूचना को सूचित करने आदि पहलुओं में , हमारे बीच के आपसी संपर्क व सहयोग उम्दा रहे हैं। विभिन्न देशों ने अनेक समुद सुरक्षा के खतरों का सामना करने के पहलुओं में बहुत सी रायें पेश की हैं, मेरे ख्याल में हमारे बीच सहयोग का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। हमारा सुझाव संयुक्त राष्ट्र के ढांचेगत तहत एक अन्तरराष्ट्रीय सहयोग है, यह हमारा एक बुनियादी विचार है।

कमांडर तिन ई फिंग ने कहा कि विभिन्नता को ताक में रखकर समानता की खोज करने के रूख तहत, इस बार की गतिविधियों के दौरान आयोजित उच्च स्तरीय संगोष्ठियां बहुत ही सफल रही हैं, विभिन्न देशो के प्रतिनिधियों की आम राय है कि यह एक विश्व की अव्वल स्तरीय नौ सेना संगोष्ठी रही है। कमांडर तिन ई फिंग ने कहा (आवाज 3) नौ सेना एक अन्तरराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ी है, अन्तरराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ी की विशेषता यह है कि अधिकतर लोग एक संकेत से उसका मतलब समझ लेते हैं, हमारी झंडी की बोली, सिगनल एक दूसरे से मेल रखते हैं। अलबत्ता भाषाओं का फर्क, धर्मों का फर्क , संस्कृति का फर्क व विचारधारा के फर्क भी मौजूद है। हम विभिन्नता को ताक में रखकर समानता की खोज का रवैया अपनाते हैं, केवल इसी तरह ही हम एक साथ मिलकर समुद्र के समंजस्य की पूर्ण परिस्थिति की सुरक्षा कर सकते हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040