जन दैनिक से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले के आयोजन पक्ष ने हाल में घोषणा की कि वह इस वर्ष की पहली मई से देश विदेश के स्वयं सेवकों की भरती करेगा।अनुमान है कि स्वयं सेवकों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार होगी।
शांगहाई विश्व मेले के स्वयं सेवा कार्य के एक जिम्मेदार ने परिचय देते हुए बताया कि भरती की प्रक्रिया 1 मई से 31 दिसम्बर तक चलेगी।स्वयं सेवकों के लिए अनुवाद, मीडिया सेवा, सूचना परामर्श आदि काम उपलब्ध हैं।
स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण 2010 के मार्च के अंत में पूरा होगा।