2009-04-22 09:48:07

लिट्टे श्रीलंका सरकार के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा

लिट्टे ने 21 अप्रैल को कहा कि वह श्रीलंका सरकार के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा।

श्रीलंका सरकार ने 20 अप्रैल को लिट्टे को 24 घंटों की अंतिम चेतावनी दी कि वह 21 अप्रैल को दोपहर से पहले सरकारी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दे, नहीं तो सरकारी सेना लिट्टे पर सैन्य हमला करेगी और पूरी तरह इसे मिटा देगी।

लिट्टे के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने 21 अप्रैल को टेलिफोन पर मीडिया संस्थाओं से कहा कि लिट्टे कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। उस के सदस्य हमला जारी रखेंगे। लिट्टे ने आशा प्रकट की कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय श्रीलंका सरकार पर दबाव डाल कर सरकार और लिट्टे के बीच चिरस्थाई फायरबंदी करवाए

श्रीलंका की सरकारी सेना ने उसी दिन कहा कि लिट्टे के बचे-खुचे सदस्यों को उत्तरी भाग के 20 वर्ग-किलोमीटर से कम क्षेत्र में घेरा हुआ है। लिट्टे नियंत्रित आम लोग सुरक्षित क्षेत्र में स्थानांतरित हो रहे हैं। 20 अप्रैल की सुबह से 21 अप्रैल को दोपहर तक 50 हजार आम लोग सुरक्षित क्षेत्र में पहुंच गए हैं। (ललिता)