2009-04-21 18:37:00

चीन की आशा है कि सोमालिया के लिए चंदा इक्कठे करने वाले देशों के सम्मेलन में सक्रिय सफलता मिलेगी

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सोमालिया सवाल पर अधिक ध्यान देने का आग्रह करता है और चीन की आशा है कि सोमालिया के लिए चंदा इक्कठे करने वाले देशों के सम्मेलन में सक्रिय सफलता मिलेगी।

सुश्री च्यांग यू ने संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन सोमालिया के लिए चंदा इक्कठे करने वाले देशों के सम्मेलन का समर्थन करता है और वरिष्ठ राजनयिक अधिकारियों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए भेजेगा।

उन्होंने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय कानून और सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों के तहत सोमालियाई समुद्री डाकू पर हमला करने का समर्थन करता है साथ ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को समुद्री डाकूओं के सवाल के मूलभूत कारण का समाधान करने पर ध्यान देना चाहिए, ताकि सोमालिया की शांति व स्थिरता यथाशीघ्र साकार हो सके।(होवेइ)