2009-04-21 18:34:47

चीन समानता वाले सहयोग व पारस्परिक लाभ के आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग बढाने को तैयार है

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग यू ने 21 तारीख को पेइचिंग में कहा कि गैर कानूनी संगठन पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी आंदोलन पर हमला करना न सिर्फ चीन के हित में है ,बल्कि अमरीका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हित में भी है ।चीन समानता वाला सहयोग व पारस्परिक लाभ के आधार पर विभिन्न पक्षों के साथ आतंकवाद के विरोध में आवाजाही व सहयोग को मजबूत करने को तैयार है ।

च्यांग यू ने पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मलेन में उक्त बात कही ।ध्यान रहे अमरीकी वित्त मंत्रालय ने हाल ही में पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी आंदोलन के सरगना पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ।

इस मामले को लेकर च्यांग यू ने कहा कि आतंकवाद के विरोध पर चीन का स्पष्ट पक्ष है ।चीन सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी प्रक्रिया में भाग लेता है ।पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामी आंदोलन पर हमला करना अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी युद्ध का अहम विषय है ,जो न सिर्फ चीन ,बल्कि अमरीका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हित में है ।चीन आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढाने और क्षेत्रीय व विश्व की शांति व स्थिरता को बनाए रखने को तैयार है ।