2009-04-21 17:15:24

स्वयं सृजन शक्ति उद्यमों की आशा है:वन च्या पाओ

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने क्वांगतुङ प्रांत का निरीक्षण दौरा करते समय कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के सामने उद्यमों की स्वयं सृजन शक्ति खास महत्वपूर्ण बन गयी है।

क्वांगतुङ चीन में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से ग्रस्त क्षेत्रों में सब से गंभीर क्षेत्रों में से एक है। वन च्या पाओ ने 19 तारीख से 21 तारीख तक शनचेन व क्वांगचो आदि जगहों के उद्यमों का दौरा किया, और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने और उद्यमों की स्वयं सृजन शक्ति को मजबूत करने आदि मामलों पर गहन रूप से जांच-पड़ताल व अध्ययन किया। वन च्या पाओ ने कहा कि वर्तमान में आर्थिक विकास में गतिरोध मौजूद है। यह उच्च स्तरीय व्यवसाय के विश्व में प्रवेश करने के लिये एक मौका भी है। चाहे कितनी तीव्र प्रतिस्पर्द्धा हो, वह सृजन उत्पाद व स्पर्द्धा शक्ति वाले उत्पाद को नहीं रोक सकती है। उद्यम केवल सृजन से मौका उठा कर अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर कब्जा कर सकेंगे, और ज्यादा से ज्यादा समृद्ध बन सकेंगे।

साथ ही वन च्या पाओ ने कहा कि हमें विदेशी पूंजी-निवेश को स्थिर व विस्तृत करना चाहिए, खास तौर पर विदेशी व्यापारियों को उच्च व नयी तकनीकी व्यवसायों में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहन देना, विदेशी पूंजी वाले उद्यमों के तकनीकी स्तर व उत्पादों की गुणवत्ता को उन्नत करना, और घरेलू मांग का विस्तार व विदेशी मांग की स्थिरता को अच्छी तरह से जोड़ना चाहिये।(चंद्रिमा)