2009-04-21 10:01:27

श्रीलंका की सरकारी सेना ने लिट्टे से 24 घंटों के अंदर आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया

श्रीलंका सरकार ने 20 अप्रैल को लिट्टे को अंतिम चेतावनी दी कि वह 24 घंटों के अंदर हथियार छोड़कर सरकारी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दे, नहीं तो सरकारी सेना लिट्टे पर सैन्य हमला करेगी।

अब श्रीलंका की सरकारी सेना ने लिट्टे के बचे-खुचे सदस्यों को उत्तरी भाग के 20 वर्ग-किलोमीटर से कम क्षेत्र में घेरा हुआ है। सरकारी सेना ने कहा कि उस ने 19 अप्रैल को लिट्टे के बचे-खुचे सदस्यों पर हमला किया। हमला ग्रस्त करीब 3000 आम लोग लिट्टे के नियंत्रण से भाग निकलकर सुरक्षित क्षेत्र तक पहुंच गए हैं। (ललिता)