2009-04-20 20:13:00

चीन नेपाल के साथ चीन-नेपाल संबंधों को एक नयी स्तर पर पहुंचाना चाहता है:ली छांग छून

चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के स्थायी सदस्य ली छांग छून ने 20 तारीख को पेइचिंग में नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी(युनीफाईड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) के अध्यक्ष खानल से भेंट करते समय कहा कि चीन नेताप के साथ कोशिश करके विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोगों को मजबूत करना, आपसी लाभ व समान जीत प्राप्त करना, और चीन-नेपाल संबंधों को एक नयी स्तर पर पहुंचाना चाहता है।

ली छांग छून ने कहा कि नेपाल के अच्छे मित्र के रूप में चीन दृढ़ता से चीन-नेपाल की परंपरागत मित्रता को मजबूत करने और दोनों देशों के आपसी लाभदायक सहयोगों को गहन करने की नीति पर डटा रहता है। ली छांग छून ने बल देकर कहा कि चीन-नेपाल मित्रता का विकास न सिर्फ़ दोनों देशों की जनता के बुनियादी हित्तों व समान इच्छा से मेल खाता है, बल्कि अपने क्षेत्र की शांति, स्थिरता व विकास के लिये भी लाभदायक है।(चंद्रिमा)