2009-04-20 18:44:31

भारत ने सफलता से एक जासूसी उपग्रह छोडा

भारत ने 20 तारीख को ध्रुवीय उपग्रह वाहक राकेट से एक जासूसी उपग्रह निर्धारित कक्षा में पहुंचाया ।

प्रक्षेपण दक्षिण भारत में हुआ । सूत्रों के अनुसार इस जासूसी उपग्रह का वजन 300 किलोग्राम है ,जो किसी मौसम में काम कर सकता है ।वह हमला करने वाली मिसाइल का अनुसरण कर सकता है और आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर का पता भी लगा सकता है ,इस से भारत की वायु प्रतिरक्षा क्षमता मजबूत होगी।