श्रीलंकाई प्रतिरक्षा मंत्रालय ने 20 तारीख को बताया कि उत्तरी श्रीलंका के युद्ध क्षेत्र में उसी दिन एक आत्मघाती हमला हुआ ,जिस से कम से कम 17 नागरिक मारे गये हैं ।
सूत्रों के अनुसार जब बडी संख्या में नागरिक उत्तरी श्रीलंका के युद्ध क्षेत्र से सरकारी सेना नियंत्रित क्षेत्र की ओर जा रहे थे ,तो लिट्टे के एक हमलावर ने नागरिकों के बीच विस्फोट किया ।मृतकों में अधिकांश महिलाएं व बच्चे हैं ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |