2009-04-20 16:54:06

पाकिस्तानी सौ युवा प्रतिनिधिमंडल की चीन यात्रा

पाकिस्तानी सौ युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने 19 अप्रैल को चीन के सिन्चांग पहुंचकर 9 दिवसीय यात्रा शुरू की।

पाकिस्तान के युवा मंत्री शहीद हुसैन भुटो के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 105 युवा हैं,जिसमें अधिकारी, कालेज छात्र, उद्यमी,कलाकार और खिलाड़ी शामिल हैं। चीन में ठहरने के दौरान प्रतिनिधिमंडल सिन्चांग के उरूमुछी,कानसू के लानचो और पेइचिंग की यात्रा करेगा।

2006 के नवंबर में राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि वे 5 साल में पाकिस्तान के 5 सौ युवाओँ को चीन की यात्रा करने के लिए बुलाएंगे। यह प्रतिनिधिमंडल चीनी युवा संघ द्वारा सत्कार किए जाने की तीसरी खेप का पाकिस्तानी सौ युवाओं का प्रतिनिधिमंडल है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के युवा मामला मंत्रालय के निमंत्रण पर चीनी सौ युवाओं का प्रतिनिधिमंडल इस साल पाकिस्तान की यात्रा करेगा। (मीनू)