2009-04-19 17:17:21

बंगलादेश ने प्रधान मंत्री हसीना की सुरक्षा को मजबूत किया

प्रधान मंत्री हसीना की हत्या करने की धमकी मिलने के बाद ,बंगलादेश ने हसीना की सुरक्षा को मजबूत कर दिया है ।

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खुफिया एंजेंसी द्वारा पिछले कई हफ्ते में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आतंकवादी हसीना सरकार के खिलाफ हमला करने की योजना बना रहे हैं ।भारतीय पक्ष ने इस सूचना को लेकर बंगलादेश को सावधान करते हुए बताया कि हसीना को हमले का निशाना बनाने की संभावना है ।

बंगलादेश के अखबार दी देली स्टार ने बंगलादेश के गृहमंत्री खटुन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने संबंधित संस्थाओं से उच्च सतर्क रहने की मांग की है ।इस के अलावा सरकार ने खुफिया एजेंसी से इस षडयंत्र रचने वाले का पता लगाने की मांग की है ।

ध्यान रहे वर्ष 2004 की एक सभा पर हसीना हथगोले हमले का निशाना बनी थी ।इस हमले में हसीना घायल हुईं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040