2009-04-17 18:17:34

पश्चिमी चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश व स्छ्वान प्रांत के पर्यटन के विकास की स्थिति बेहतरीन है

17 तारीख को वर्ष 2009 राष्ट्रीय घरेलू पर्यटन मेले से मिली खबर के अनुसार पश्चिमी चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश व स्छ्वान प्रांत के पर्यटन के विकास की स्थिति बेहतर है । इस वर्ष के भीतर पर्यटन का विकास इतिहास में सब से अच्छे स्तर तक पहुंचने की संभावना होगी ।

स्छ्वान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि वनछ्वान भूकंप के आसपास के क्षेत्रों के अलावा, स्छ्वान प्रांत के अधिकतर पर्यटन स्थल देशी विदेशी पर्यटकों के लिए खुल गये हैं । इस वर्ष की पहली तिमाही में प्रांत की पर्यटन आय गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत बढ़ गई । अनुमान है कि सारे वर्ष में पर्यटन आय एक खरब 20 अरब य्वान को पार कर जाएगी , जो इतिहास में एक रिकार्ड होगा ।

उधर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति का कहना है कि मौसम अच्छा होने के चलते तिब्बत में पर्यटन ऋतु आ रही है । इस वर्ष की पहली तिमाही में तिब्बत ने कुल एक लाख 40 हज़ार देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया, जो गत वर्ष की समान अवधि से 7 प्रतिशत बढ़ गई । अनुमान के अनुसार सारे वर्ष में तिब्बत कुल 30 लाख पर्यटकों का सत्कार करेगा ।(श्याओ थांग)