2009-04-17 17:28:34

चालू वर्ष के चीनी विदेश व्यापार की स्थिति उम्दा

दोस्तो , मार्च में चीनी आयात निर्यात और प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी के प्रयोग में जो गिरावट आयी है , वह इस के कई महीनों से कम हो गयी है , इस का अर्थ है कि विदेश व्यापार में स्थिर वृद्धि बनाये रखने की चीन की नीति से प्रारम्भिक सुपरिणाम नजर आया है । हमारे संवाददाता ने दक्षिण चीन के क्वांगचओ शहर में आयोजित 105 वें क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में देखा है कि देशी विदेशी व्यापारी संकट में व्यापार के मौके की खोज करने में काफी उत्साहित दिखाई देते हैं , मौजूदा क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में भाग लेने वाले वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी और वाणिज्य जगत के जाने माने व्यक्ति चीनी विदेश व्यापार में सुधार आने पर आश्वस्त हैं । 

बड़े सौदों व ज्यादा हिस्सेदार व्यापारियों की वजह से क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेला चीनी विदेश व्यापार के वायु दर्शक के नाम से विख्यात है । मौजूदा क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में करीब 56 हजार स्टाल लगे हुए हैं और 22 हजार से अधिक देशी विदेशी उद्यम भाग ले रहे हैं , इसी दृष्टि से मौजूदा आयात निर्यात व्यापार मेले का पैमाना पिछले व्यापार मेले के बराबर है । हालांकि वित्तीय संकट के प्रभाव से अन्य घरेलू व्यापार मेले मंदी में पड़ गये हैं , पर क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में हिस्सेदार उद्यमों की संख्या और मेले का पैमाना फिर भी स्थिर बना हुआ है , इस से साबित हो गया है कि क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेला अभी भी चीनी बढ़िया क्वालिटी वाले उत्पादनों को खरीदने का अच्छी मंच ही है ।

चीन के प्रसिद्ध निर्यातित ब्रांड चच्यांग छियेन च्यांग मोटर गाड़ी लिमिटेड कम्पनी के आयात निर्यात विभाग के मेनेजर श्री पाओ चंग छिन ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि वित्तीय संकट से उन की कम्पनी जैसे यूरोप व अमरीका को निर्यातित कारोबारों पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ गया है , लेकिन उन की कम्पनी ने इस के लिये तदनुरुप कदम उठा दिये हैं ।

चालू वर्ष के जनवरी से मार्च तक हमारी हालत में गत वर्ष की तुलना में लगभग तीस से चालीस प्रतिशत तक गिरावट आयी । पर अप्रैल की शुरुआत में हमें पता चला है कि हमारे ग्राहकों की आम स्थिति सुधर रही है । इसलिये हमारे लिये यह जरुरी है कि अपने काम को बखूबी अंजाम दिया जाये , पुराने ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ साथ नये ग्राहकों व नये बाजारो की खोज करने की भरसक कोशिश की जाये ।

गम्भीर आयात निर्यात की स्थिति में क्वांगतुंग प्रांत के फह शान शहर के ची काउ एयरकंडिशन लिमिटेड कम्पनी ने गत वर्ष के आयात निर्यात में फिर भी दो अंकों की वृद्धि बरकरार रखी । इस कम्पनी के समुद्रपारीय विक्रय विभाग के मेनेजर श्री सुन लू थ्ये ने आशा जतायी कि क्यांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के जरिये समुद्रपारीय बाजार का विस्तार किया जायेगा ।

सर्वप्रथम वर्तमान गम्भीर स्थिति का सामना करने पर विश्वास होना आवश्यक है , हमें आशा है कि 105 वें क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के माध्यम से अपने उद्यम की छवि को रौशन किया जायेगा और उच्च क्वालिटि वाले उत्पादनों से समुद्रपारीय बाजारों को अवगत कराया जायेगा ।

देशी कारोबारों को मौजूदा व्यापार मेले में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये व्यापार मेले के आयोजकों ने स्टाल की फीस कम करने और रेडियो नेट सेवा उपलब्ध कराने जैसे कदम उठाये , ताकि हिस्सेदार उद्यमों का बोझ कम हो ।

क्वागचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के प्रवक्ता श्री मू शिन हाई ने परिचय देते हुए कहा ( आवाज 4--)

एक तरफ गत वर्ष के उत्तरार्द्ध से चीन सरकार ने निर्यातोन्मुखी कारोबारों को समर्थन देने के लिये सिलसिलेवार नीतियां जारी कीं और क्रमशः 6 बार निर्यात शुल्क कम कर दिया । दूसरी तरफ हम ने व्यापार मेले में भाग लेने वाले कारोबारों को आकर्षित करने के लिये अनेक सकारात्मक कदम भी उठा दिये हैं , इस के साथ ही विशाल हिस्सेदार कारोबारों को बेहतरीन सौदा वातारण तैयार करने के लिये सेवाओं का स्तर उन्नत करने की हरचंद कोशिश की ।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता याओ च्येन ने कहा कि हालांकि चीनी विदेश व्यापार के सामने गम्भीर स्थिति मौजूद है , पर वे चालू वर्ष के चीनी व्यापार में वृद्धि होने पर आश्वस्त हैं ।