चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 16 तारीख को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जनवादी कोरिया के छ पक्षीय वार्ता का बहिष्कार करने की समस्या पर कहा कि चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष इस समस्या का समाधान करने के लिए सहयोग कर सकेंगे। चीन संबंधित समस्याओं पर विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क जारी रखने को तैयार है।
सुश्री जांग यू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद द्वारा अध्यक्षीय वक्तव्य जारी करने के बाद चीन ने अपना रूख स्पष्ट किया है। चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रखकर संबंधित समस्याओं को दूर करने में सहयोग कर सकेंगे और छ पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे। विभिन्न पक्षों ने छ पक्षीय वार्ता से कोरियाई प्रायद्वीप की गैरनाभिकीय प्रक्रिया आगे बढ़ाने की समस्या पर सहमति प्राप्त की है। चीन संबंधित पक्षों के साथ संपर्क जारी रखने को तैयार है। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |