प्रिय दोस्तो , छांगछुन पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री शाओ ता मिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा कि वासा लोप्पेट प्रतियोगिता के आयात से हमारा छांगछुन शहर अंतर्राष्ट्रीय बर्फ संघ का एक प्रतियोगिता स्थल भी बन गया है । इसलिये छांगछुन शहर अंतर्राष्ट्रीय क्रांस कंट्री स्किइंग का एक प्रतियोगिता आयोजक शहर का रुप ले चुका है । वासा लोप्पेट को छांगछुन शहर में लोकप्रिय बनाने के साथ साथ छांगछुन बर्फ स्किइंग के क्षेत्र में देश व यूरोप में बड़ा नामी हो गया है । हम स्वीडन में स्केइंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये गये । जब हम चीनी वासा पोषाक पहनकर यूरोपीय देश की सड़क पर घूमते हैं , तो बहुत से यूरोपीय लोग हमें संबोधन करते हैं । कुछ लोगों ने हमें बताया कि वे छांगछुन गये और चीनी वासा भी जानते हैं । वासा के जरिये हम ने उन के साथ आर्थिक व्यापार व आवाजाही करना शुरू कर दिया है ।
छांगछुन शहर को छोड़कर छांगपाइशान पहाड़ क्षेत्र में स्किइंग खेल व बर्फ पर्यटन भी अलग पहचान बनाते हैं । यहां पर बर्फ जल्दी ही पड़ती ही नहीं , बर्फीला काल बहुत लम्बा है और बर्फ की क्वालिटी भी बढ़िया है , हर वर्ष के नवम्बर से अगले साल के मई तक यहां स्किइंग शौकिनों का स्वर्ग माना जाता है , दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्किइंग खिलाड़ी अपनी कौशलता दिखा देते हैं ।
चालू वर्ष के जनवरी को एशिया का सब से बड़ा प्राकृतिक स्किइंग स्थल –छांगपाइशान अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक स्केइंग पार्क विधिवत रूप से उद्गाटित हुआ है , यह वर्तमान चीन में एक मात्र खुला प्राकृतिक स्किइंग स्थल ही है । इस खुले प्राकृतिक स्किइंग स्थल में छांगपाइशान पहाड़ के समृद्ध प्राकृतिक बर्फ साधन की श्रेष्ठता के मद्देनजर पहाड़ पर पांच प्राकृतिक स्किइंग रिंग स्थापित किये गये , जिन में सब से लम्बे स्किइंग रिंग की लम्बाई सात किलोमीटर है ।
हमारे संवाददाता ने छांगपाइशान पहाड़ के पश्चिम ढलान पर देखा कि पहाड़ की ढलान के सहारे इस प्राकृतिक स्किइंग मार्ग का कुछ भाग समतल दिखाई देता है , कुछ भाग ऊबड़ खाबड़ है , यह टेढा मेढा स्किइंग मार्ग बड़ी चुनौति से भरा हुआ है । स्वीडन से आये स्केइंगशौकिन मिचेल वोल्फ ने कहा कि छांगछुन की तुलना में वह स्थल , जहां मैं रहता हूं , बहुत छोटा है , हमारे वहां की जनसंख्या केवल बीस हजार है , पर यहां पर तीस लाख से अधिक है । इसलिये यहां पर मकान , डिपार्टमेंट स्टोर और कारें हमारे वहां से कहीं अधिक हैं । मेरे लिये स्किइंग एक स्वास्थ्यवर्द्धक खेलकूद है ।
रोचक स्किइंग प्रतिस्पर्द्धा के अतिरिक्त चालू वर्ष में छांगपाइशान अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक स्केइंग पार्क विशेषता वाली बर्फ मनोरंजन गतिविधियां चलायीं , मसलन छांगपाइशान पहाड़ के पश्चिम पर्यटन स्थल के प्राकृतिक अंतर्राष्ट्रीय स्किइंग पार्क का उल्लासपूर्ण फ्री स्केइंग , चिंगच्यांग नदी की महा घाटी का दौरा , छांगपाइशान के देवदारों व बर्फ मूर्तियों का लुत्फ और पैदल से पहाड़ पर थ्येनछी झील का दौरा आदि गतिविधियां चलायी गयीं ।
रिपोर्ट के अनुसार छांगपाइशान पर्यटन स्थल की प्रबंध कमेटी ने लकड़ी कटाई गीत , बर्फ मूर्तियों का सृजन और बर्फिले मौसम में मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं । आगामी अप्रैल के अंत से मई के शुरू तक वसंत के आगमन पर पर्वतारोहन शौकिनों को जंगली फूल देखने और प्रकृति में वापसी लौटने जैसी गतिविधियों के लिये छांगपाइ शान की मुख्य चोटी पर चढ़ने का बंदोबस्त किया जायेगा ।