2009-04-16 11:24:39

भारतीय वामपंथी दल ने कहा कि वह सशर्त से आम चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सिस्ट) के उच्च स्तरीय नेता एम.के. पांधे   ने 15 तारीख को नयी दिल्ली में कहा कि भारतीय वामपंथी दल कांग्रेस को आम चुनाव जीतने के लिये कांग्रेस का  समर्थन करने पर फिर एक बार विचार करने को तैयार है ,  लेकिन बशर्ते कि  कांग्रेस सरकार  हस्ताक्षरित  भारत-अमरीका नाभिकीय समझौते को निरस्त करने का वचन दे ।

रिपोर्ट के अनुसार पांधे ने भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा वामपंथी दलों से फिर एक बार गठबंधन में आने की अपील का जवाब देते हुए उक्त बात कही। पाण्डे ने कहा कि यदि कांग्रेस हस्ताक्षरित भारत-अमरीका नाभिकीय समझौते को निरस्त करने का वचन दे, तो वे कांग्रेस को समर्थन देने पर विचार करेंगे। नहीं तो वामपंथी दल तीसरे मोर्चे की हैसियत से आम चुनाव में भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वामपंथी दल कांग्रेस की मुख्य प्रतिस्पर्द्धी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कभी नहीं करेंगे।

श्री सिंह ने उसी दिन कहा कि कांग्रेस वामपंथी दलों के साथ 16 तारीख को आयोजित होने वाले भारतीय संसदीय चुनाव   जीतना   चाहती है। सिंह ने कहा है कि दोनों पक्ष प्रमुख सिद्धातों पर एकमत हैं। कांग्रेस भारत-अमरीका नाभिकीय समझौते को अलग  रख कर वामपंथी पार्टी के साथ फिर एक बार सहयोग करना चाहती है।(चंद्रिमा)