2009-04-15 17:05:55

क्वांग चओ आयात निर्यात व्यापार मेला समय पर उद्घाटित

दोस्तो , 105 वां चीनी आयात निर्यात व्यापार मेला 15 अप्रैल को दक्षिण चीन के क्वांग चओ शहर में उद्घाटित हुआ । विश्व वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंच और चीनी वैदेशिक व्यापार के वायु दर्शक के रूप में मौजूदा क्वांग चओ आयात निर्यात व्यापार मेले का पैमाना पिछले व्यापार मेले के बराबर है । अंतर्राष्ट्रीय मांगों की कमी को पूरा करने के लिये इस आयात निर्यात व्यापार मेले ने प्रथम बार मेले में भाग लेने वाले कारोबारों के लिये भीतरी बाजार खोलने का विशेष बंदोबस्त कर दिया है । 

क्वांग चओ आयात निर्यात व्यापार मेला 1957 में स्थापित हुआ है और हर वर्ष के वसत व शरद में क्वांग चओ शहर में दो बार आयोजित किया जाता है , वह वर्तमान चीन में सब से पुराना विशाल बहुदेशीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला माना जाता है । गत वर्ष से लेकर अब तक विश्व वित्तीय संकट के प्रभाव तले चीनी वैदेशिक व्यापार भी कठिन स्थिति में पड़ गया । पहले क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में जो मंडप स्थापित हुए थे , वे हिस्सेदारों की मांगों को पूरा करने में असमर्थ थे और ग्राहक खरीददारी के लिये खुद व्यापार मेले में आ पहुंचे , लेकिन मौजूदा क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में हिस्सेदारों और खरीददारों की संख्या कम हो गयी है ।

वित्तीय संकट से उत्पन्न चुनौतियों के मुकाबले के लिये इस क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले ने अनेक कारगर कदम उठा दिये हैं । क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के प्रवक्ता श्री मू शिन हाई ने इस का परिचय देते हुए कहा वर्तमान क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले ने कुल 8 लाख समुद्रपारीय खरीदार व्यापारियों को आमंत्रित कर दिया है , जिन में यूरोपीय , अमरीकी और जापानी खरीदारों को छोड़कर भारत , मध्य पूर्व , मध्य यूरोप , अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका के नवोदित समुदाय भी हैं ।

इस के अतिरिक्त मौजूदा क्वांग चओ आयात निर्यात व्यापार मेले ने विभिन्न प्रकारों से क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले का प्रचार प्रसार करने के लिये सारी दुनिया के 28 देशों व क्षेत्रों में 13 चीनी व्यापार आकर्षित मंडलों को भेज दिया । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के चार मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने खुद मंडलों को लेकर क्रमशः हांगकांग , आस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , भारत ,, मरोको , जोर्डन , केनिया और दक्षिण अफ्रीका आदि क्षेत्रों में आठ परिचय सम्मेलन बुलाये ।

रिपोर्ट के अनुसार सभी पक्षों के समान प्रयासों से मौजूदा क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में कुल 22 हजार से अधिक देशी विदेशी कारोबार भाग लेने आये हैं , हालांकि हिस्सेदारों की संख्या पहले से कुछ कम है , पर व्यापार मेले का पैमाना फिर भी स्थिर बरकरार है ।

गत मार्च में चीनी आयात निर्यात में लगातार पांच माहों तक गिरावट आयी , लेकिन गिरावट दर दो माहों से धीमी हो गयी । चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि चीनी वैदेशिक व्यापार स्थिति में पुनरुत्थान का आसार नजर आया है , पर संभावना फिर भी चिन्ताजनक रही है । इसीलिये चीन सरकार और विदेश व्यापार कारोबार मौजूदा क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले पर बड़ी आशा बांधे हुए हैं ।

क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के व्यवसाय कार्यालय के प्रधान श्री वन चुंग ल्यांग ने कहा 105 वें क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले के दौरान देश के बड़े आकार वाले डिपार्टमेंट स्टोरों , बड़े खरीददारों , श्रृंखलाबद्ध सुपर बाजारों और थोकदार संस्थाओं , जो निर्यातोन्मुख माल खरीदने के इच्छुक हैं , को विशेष तौर पर मेले में बुलाया गया है । इस के साथ ही हम ने निर्यातोन्मुख उत्पादनों के उद्यमों को उक्त डिपार्टमेंट स्टोरों , बड़े खरीददारों , श्रृंखलाबद्ध सुपर बाजारों और थोकदार संस्थाओं के साथ सौदा करने में सुविधाएं उपलब्ध भी करायी हैं ।

क्वांगचओ आयात निर्यात व्यापार मेले में बहुत से विदेश व्यापार उद्यमों ने विदेशी आर्डरों की कमी की हालत में घरेलू बाजार की खुदाई पर भी जोर दिया । पेइचिंग की एक ज्ञान विज्ञान कम्पनी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के मेनेजर श्री सुंग फंग ने कहा कि हालांकि विश्व वित्तीय संकट से कुछ कारोबारों पर कुप्रभाव पड़ा है , लेकिन उन की कम्पनी विदेशी बाजार को स्थिर बनाये रखने के साथ साथ घरेलू माध्यम खोलने की कोशिश भी करेगी ।