2009-04-15 15:22:46

क्वांग चो एक श्रेष्ठ एशियाड का आयोजन करने की कोशिश करेगा

वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक और वर्ष 2010 शांग हाई विश्व मेले के बाद चीन में आयोजित होने वाला एक और भव्य अंतरराष्ट्रीय समारोह होगा ।क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उपमहासचिव कू शी यांग ने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में कहा कि क्वांग एशियाड की तैयारियां सुव्यवस्थित रूप से चल रही हैं ।वर्ष 2010 में क्वांग चो विश्व के सामने एक शानदार खेल समारोह प्रस्तुत करेगा ।

चीन सरकार वर्ष 2010 एशियाड के आयोजन को बडा महत्व देती है ।23 जुलाई 2005 में वर्ष 2010 एशियाड आयोजन समिति की स्थापना की गयी ,जिस का अध्यक्ष चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के अध्यक्ष ल्यू फंग और कार्यकारी अध्यक्ष क्वांग तुंड प्रांत के गवनर ह्वांग हुआ हुआ है ।वर्तमान में व्वांग चो एशियाड के स्टेडियमों का निर्माण और प्रतियोगिताओं का संगठित काम स्थिरता से आगे बढ रहा है ।

एशियाड के आवेदन के समय दिये गये वायदों के अनुसार 2010 क्वांग चो एशियाड एशियाई ऑलंपिक परिषद कते चार्टरों व नियमों और एशियाड के सिद्धांतों व निर्धारणों के मुकाबित एशियाई ऑलंपिक के बडे परिवार के सदस्यों ,खिलाडियों ,मीडिया और प्रायोजकों के लिए सुविजनक वातावरण तैयार करेगा ।

क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उपमहासचिव कू शी यांग ने कहा क्वनांग चो को एक श्रेष्ठ एशियाड का आयोजन करने का विश्वास है ।उन्होंने कहा ,हम ने श्रेष्ठ स्टेडियम ,श्रेष्ठ संगठन ,श्रेष्ठ सेवा व श्रेष्ठ वातावरण से सब से बडे व सब से शानदार एशियाड का आयोजन करने का वायदा किया था ।पर यह सब हमारी क्षमता की पहुंच में है ।

सूत्रों के अनुसार क्वांग चो एशियाड के नये स्टेडियमों का निर्माण शुरू हुआ है ।पुराने स्टेडियमों का जीर्णोद्धार भी शुरू हुआ है ।अब ये सभी परियोजनाएं सुचारू रूप से चल रही है ।इस की चर्चा करते हुए कू शी यांग ने बताया ,एशियाड की सब से बडी परियोजना एशियाड विलिज का निर्माण है ।वर्तमान स्थिति से देखा जाए पूर्वानुमान से पहले इस योजना का निर्माण पूरा होगा ।

क्वांग चो एशियाड का पैमाना एशियाड के इतिहास में सब से बडा होगा ।इस एशियाड में कुल 42 प्रतिस्पर्द्धात्मक इवेंटें होंगी ,जिन में से 28 ऑलंपिक इवेंट हैं और 14 गैर ऑलंपिक इवेंट हैं ।स्पार्ट्स डांसिंग ,ड्रेगन बोर्ट रेसिंग ,क्रिकेट ,वेइ छी व रोलर स्केटिंग पहली बार एशियाड में शामिल होंगे ।इस तरह क्वांग चो एशियाड में खेलों की संख्या एक नया रिकार्ड होगी ।इस के अलावा 40 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 14000 से अधिक खिलाडी व अधिकारी इस समारोह में उपस्थित होंगे ।एशियाड के इतिहास में यह भी एक रिकार्ड होगा ।

वू शी यांग ने कहा कि क्वांग चो एशियाड में एशियाई ऑलंपिक परिषद के सभी 45 सदस्यों का इकट्ठा होने की संभावना है ।उन्होंने कहा ,विभिन्न खेलों के मुताबिक हम ने प्रारंभिक सर्वेक्षण किया ,अब तक 45 देशों व क्षेत्रों में से 38 ने इस में भाग लेने की इच्छा व्यक्ति की है ।

कुछ लोगों को चिंता है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से क्वांग चो एशियाड के आयोजन पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा ।लेकिन कू शी यांग ने कहा कि क्वांग चो एशियाड पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का प्रभाव सीमित है ।वे क्वांग चो एशियाड के बाजार विकास पर आशावान है ।उन्होंने कहा ,यह सच्ची बात है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट हमारे लिए अप्रत्याशित है ।अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट संभवत हमारे बाजार विकास पर कुछ प्रभाव डालेगा ।लेकिन वर्तमान स्थिति से देखा जाए तो हमारे पहले दौर का लक्ष्य पूरा हुआ है ।

एशियाड के बारे में अधिकांश क्वांग चो वासियों ने कहा कि वे सब से बडे उत्साह व सब से बडी कोशिशों से इस में भाग लेंगे ।क्वांग चो वासी ल्यू योंग छुन ने कहा ,क्वांग चो वासी के नाते हमें एशियाड की प्रतीक्षा में है ।मुझे लगता है कि हमें अपने आचरण ,भाषा व विभिन्न संस्थापनों की जानकारियों पर अधिक ध्यान देना चाहिए ताकि एशियाड के समय हम विदेशों से आने वाले मेहमानों के लिए बढिया सेवा प्रदान कर सकेंगे ।

वर्तमान में क्वांग चो एशियाड की प्रतियोगिताओं के प्रोग्राम का प्रारूप बनाया जा चुका है ।विभिन्न प्रतियोगिताओं की तिथि तय की गयी है ।एशियाड स्टेडियमों का निर्माण जोरों पर है ।एशियाड सूचना व्यवस्था विकास के दौर में है ।एशियाड टी वी बोडकास्टिंग व्यवस्था का गठन हो रहा है ।उद्घाटन व समापन समारोहों और मशाल रेले की योजनाएं भी बनायी गयी है ।अब तक 23 कंपनियों ने क्वांग चो एशियाड के स्पांसर व स्पलाइयर ने क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के साथ औपचारिक रूप से समझौते संपन्न किये ,जिन की कुल धनराशि 2 अरब य्वान से अधिक है और अनुमानित लक्ष्य का 80 प्रतिशत भाग पूरा हो चुका है ।यह धनराशि पहले के सभी एशियाड से अधिक है और एशियाड के बाजार विकास में एक नया रिकार्ड है ।

क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के विचार में क्वांग चो को वर्ष 2010 एशियाड को इतिहास में एक सब से शानदार एशियाड आयोजित करने की क्षमता है और विश्वास भी ।दोस्तो ,अभी आप ने क्वांग चो एशियाड आवाज का दूसरा अंक सुना ।अगले हफ्ते इसी समय फिर मिलेंगे ।नमस्कार ।