2009-04-15 11:01:10

तिब्बत ने पर्यटन ऋतु में प्रवेश किया

संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से यह खबर प्राप्त की कि मौसम अच्छा होने के साथ-साथ तिब्बत ने पर्यटन की गर्म ऋतु में प्रवेश किया है।

आंकड़ों के अनुसार मध्य अप्रैल से तिब्बत में हर दिन   सौ से ज्यादा विदेशी पर्यटन दल आ रहे हैं,  जिन में पर्यटकों की कुल संख्या लगभग नौ सौ है। और लगभग दो सौ देशी पर्यटन दल तिब्बत में आते हैं, जिन के पर्यटकों की कुल संख्या एक हजार से ज्यादा है। देशी-विदेशी पर्यटन दलों की संख्या हर दिन 20 प्रतिशत की गति से बढ़ रही है।

तिब्बत में विभिन्न मुख्य पर्यटन होटलों की दाखिला-दर भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। विभिन्न पर्टयन स्थलों में भीड़ शुरू हो गई है। और पर्यटन से जुड़े विभिन्न व्यवसाय भी दिन-ब-दिन व्यस्त हो रहे हैं।

इस वर्ष स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की टिकटों का दाम पिछले वर्ष के बराबर ही है। और कुछ जगहों में तिब्बती लोगों को तिब्बत की यात्रा की सुविधा देने के लिए टिकट के दाम कम किए गए हैं। पर्यटन ब्यूरो के अनुमान के अनुसार वर्ष 2009 में तिब्बत की यात्रा करने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या 30 लाख तक पहुंचेगी।(चंद्रिमा)