2009-04-14 19:51:48

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन की आशा है कि थाईलैंड में राष्ट्रीय स्थिरता, सामाजिक सामंजस्य और आर्थिक अनवरत विकास साकार होगा

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 14 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की हार्दिक इच्छा है कि थाईलैंड में राष्ट्रीय स्थिरता, सामाजिक सामंजस्य और आर्थिक अनवरत विकास साकार होगा ।

हाल में थाईलैंड के गैर सरकारी संगठन यू.डी.डी. ने बड़े पैमाने वाला जुलूस निकाला, जिस से थाईलैंड के पट्टाया शहर में आयोजित आसियान सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों को स्थगित करना पड़ा । 13 तारीख के तड़के थाईलैंड की सेना और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच बैंकाक की सड़क पर सशस्त्र मुठभेड़ हुई । 13 तारीख की रात तक हताहतों की संख्या 90 को पार कर गई ।

संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग य्वू ने कहा कि थाईलैंड चीन का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश है । चीन थाई स्थिति के विकासक्रम पर ध्यान देता है । चीन की हार्दिक आशा है कि थाईलैंड में राष्ट्रीय स्थिरता, सामाजिक सामंजस्य और आर्थिक अनवरत विकास होगा ।(श्याओ थांग)