2009-04-14 19:48:06

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के चुमुलांगमा चोटी क्षेत्र में पारिस्थितिकी पर्यावरण निरीक्षण जाल स्थापित किया जाएगा

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के मौसम ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार चुमुलांगमा क्षेत्र में छह मानव रहित स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, जो वर्तमान में निर्मित अन्य छह स्वचलित मौसम स्टेशनों के साथ मिलकर चुमुलांगमा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में पारिस्थितिकी पर्यावरण निरीक्षण जाल का ताना बाना बनेंगे ।

नव निर्मित स्वचालित मौसम स्टेशन चुमुलांमा चोटी के प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में पारिस्थितिकी पर्यावरण परिवर्तन के महत्वपूर्ण अनुसंधान स्थल, पर्वतारोहण के प्रमुख रास्ते तथा पारिस्थितिकी पर्यटन के प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं, उन में सब से ऊंचे स्थान पर स्थापित स्टेशन समुद्र की सतह से 6500 मीटर की ऊंचाई पर है । इन मौसम स्टेशनों में वायु दबाव, तापमान, हवा की दिशा, हवा की गति, वर्षा व बर्फ़ के निरीक्षण की स्वक्षमता है और हर दिन लगातार निरीक्षण कर सकते हैं । उपग्रह के जरिए संबंधित सामग्री का स्वचलित परिवहन किया जा सकता है ।

मौसमी विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार चुमुलांगमा चोटी क्षेत्र की हिमनदी से जुड़ी सामग्री और परिवर्तन स्थिति भूमंडलीय जलवायु, पारिस्थितिकी व पर्यावरण परिवर्तन के अनुसंधान के लिए भारी महत्व रखती है । समय पर उचित मौसम सूचना सेवा मिलना चुमुलांगमा चोटी का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने वाले, पर्वतारोहण और पर्यटन करने वाले व्यक्तियों की जान सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा ।(श्याओ थांग)