2009-04-14 19:47:03

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता ने सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण की समस्या पर एक अध्यक्ष वक्तव्य पारित किये जाने की समस्या पर प्रश्नों का जवाब दिया

चीनी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 14 तारीख को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण की समस्या पर एक अध्यक्ष वक्तव्य जारी किये जाने की समस्या पर संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण की समस्या पर वक्तव्य जारी करने और जनवादी कोरिया पर पहले लगाए गए प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का विरोध करता है।

सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण करने की घटना और इस घटना पर संबंधित देशों के रूख पर ध्यान देता है। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण की समस्या पर एक अध्यक्ष वक्तव्य जारी किया गया है और जनवादी कोरिया से सुरक्षा परिषद के नंबर 1718 प्रस्ताव का पालन करने का आग्रह भी किया गया।

उन्होंने कहा कि चीन के विचार में सुरक्षा परिषद के कदमों को कोरियाई प्रायद्वीप और उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता की रक्षा करना, छ पक्षीय वार्ता की कोरियाई प्रायद्वीप की गैरनाभिकीय प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए। इसलिए चीन सुरक्षा परिषद में जनवादी कोरिया की मिसाइल के प्रक्षेपण की समस्या पर वक्तव्य जारी करने और जनवादी कोरिया पर पहले लगाए गए प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का विरोध करता है। (पवन)