2009-04-14 16:01:57

तिब्बती विद का कहना है कि चीन जीवित बुद्ध के अवतार वाली व्यवस्था के अनुसार तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध को सुनिश्चित करता है

चीनी तिब्बती विद दावा त्सेरिंग ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन सरकार कड़ाई से जीवित बुद्ध के अवतार वाली व्यवस्था के अनुसार तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध  को सुनिश्चित करती  है ।

इसी दिन चीनी संवाददाता संघ द्वारा आयोजित चौथी"न्यूज़ टी पार्टी"में करीब 50 देशी विदेशी संवाददाताओं, चीन स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों के न्यूज़ अफ़सरों ने भाग लिया । श्री दावा त्सेरिंग ने उन्हें तिब्बती बौद्ध धर्म में जीवित बुद्ध के अवतार वाली व्यवस्था से अवगत कराया कि जीवित बुद्ध तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के उच्च स्तरीय जगत का विशेष समुदाय है, जीवित बुद्ध अवतार के तरीके से अपना धार्मिक स्थान व विशेष हैसियत रखते हैं । तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के अनुयायियों में जीवित बुद्ध की बड़ी धार्मिक प्रतिष्ठा है । अनुयायी जीवित बुद्ध को बोधिसत्व का अवतार मानते हैं ।

सूत्रों के अनुसार जीवित बुद्ध अवतार वाली व्यवस्था का इतिहास कई सौ वर्ष पुराना है ।वर्तमान में जारी आंकड़ों के अनुसार चीनी तिब्बती बहुल क्षेत्रों में करीब 1700 जीवित बुद्ध हैं । दलाई लामा और पंचन लामा तिब्बती लामा बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय के सब से बड़े जीवित बुद्ध हैं ।(श्याओ थांग)