2009-04-13 18:51:07

चीन की आशा है कि माल्डोवा की राजनीतिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जांग यू ने 13 अप्रैल को माल्डोवा की स्थिति को लेकर संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीन की हार्दिक आशा है कि माल्डोवा की राजनीतिक स्थिति में स्थिरता बनी रह सकेगी।

सूत्रों के अनुसार 5 अप्रैल को माल्डोवा में आयोजित संसदीय चुनाव के बाद माल्डोवा के विपक्षी दल ने चुनाव का परिणाम नहीं माना और राजधानी चिसिनौ में प्रदर्शन किया, जिस से दंगे की स्थिति पैदा हो गई।

जांग यू ने कहा कि चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने आम तौर पर चुनाव के परिणामों को मान्यता दी है। चीन माल्डोवा की जनता द्वारा चुने गये विकल्प का सम्मान करता है। मैत्रीपूर्ण देश के रूप में चीन की हार्दिक आशा है कि माल्डोवा की राजनीतिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी और चीन-माल्डोवा सर्वांगीर्ण मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग का स्वस्थ विकास हो सकेगा।(रूपा)