ड्गे लुग्स पा संप्रदाय तिब्बती लामा बौध धर्म में सब से प्रभावशाली है और खयाब पा उपाधि इस संप्रदाय के भिक्षुओं के लिए सब से ऊंच्च उपाधि है, जो डाक्टरेट की उपाधि के बराबर है । यह तिब्बती लामा बौध धर्म के हरेक भिक्षु का सब से ऊंचा लक्ष्य है ।
12 तारीख को जोखान मठ में उपाधि प्रदान रस्म आयोजित हुई । वर्ष 2005 में तिब्बत ने औपचारिक तौर पर तिब्बती लामा बौध धर्म के भिक्षुओं के लिए खयाब पा उपाधि की परीक्षा बहाल की थी । तब से लेकर अब तक कुल 22 भिक्षुओं ने इसी प्रकार की उपाधि हासिल की ।(श्याओ थांग)