2009-04-12 18:48:54

चालू वर्ष में तिब्बत 80 करोड़ से ज्यादा य्वान लगाकर विशेष कृषि व पशुपालन उद्योग का विकास करेगा

तिब्बत के संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार, चालू वर्ष तिब्बत 82 करोड़ य्वान लगाकर विशेष कृषि व पशुपालन उद्योग का विकास करेगा ।

इधर के वर्षों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सकार ने साल ब साल विशेष कृषि व पशुपालन उद्योग के विकास के लिए लगातार पूंजी लगाई, जिस से वह तिब्बती अर्थतंत्र के स्थिर व तेज़ विकास का महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास व रूपांतरण समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग में बकरी, उत्तर तिब्बत में निलगाय, पश्चिमी तिब्बत में भेड़, पूर्वी तिब्बत के मशरूम और तिब्बती औषधि, मध्य तिब्बत में उच्च गुणवत्ता वाले अनाज व तेल तथा शहरों के अपनगरों में उत्पादित ग्रीन सब्ज़ी आदि व्यवसायिक पट्टियों के विकास से प्रति स्थानीय किसान व चरवाहे के हिस्से में सालाना औसत आय 600 य्वान की वृद्धि हुई है । (श्याओ थांग)