2009-04-12 18:38:25

रेल गाड़ी के जरिए सब से बड़ा पर्यटन दल तिब्बत की यात्रा पर

दक्षिण चीन के चूहाई शहर और मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के 230 पर्यटक छिंगहाई तिब्बत रेल गाड़ी के जरिए 11 तारीख को ल्हासा पहुंचे । यह जुलाई 2006 में छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन का यातायात शुरू होने के बाद रेल गाड़ी से तिब्बत की यात्रा करने वाला सब से बड़ा पर्यटन दल है।

सूत्रों के अनुसार, तिब्बत में ठहरने के नौ दिनों के दौरान पर्यटक ल्हासा, शिकाज़े और लिनजी का दौरा करेंगे और वे पोटाला मेहल, जोखान मठ, नाम त्सो झील, टाशिलुन्पो मठ की यात्रा करेंगे ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2008 में तिब्बत ने कुल 24 लाख 40 हज़ार पर्यटकों का सत्कार किया, जिन में 21 लाख 70 हज़ार घरेलू पर्यटक थे । चालू वर्ष तिब्बत"चीनी पारिस्थितिकी पर्यटन वर्ष"का लाभ उठाकर घरेलू पर्यटन बाज़ार का विस्तार करेगा, अनुमान है कि चालू वर्ष तिब्बत 29 लाख देशी पर्यटकों का सत्कार करेगा ।(श्याओ थांग)