2009-04-12 18:01:09

नेपाल की विधान सभा के उप चुनाव में सत्तारुढ़ गठबंधन ने जीत ली

नेपाल की विधान सभा के उप चुनाव का मतगणना 12 तारीख को समाप्त हुआ। नेपाली सत्तारूढ़ गठबंधन ने 6 सीटों में से 5 जीत लीं ।

गत वर्ष के अप्रैल की 10 तारीख को आयोजित नेपाली विधान सभा के आम चुनाव में 5 उमीदवारों ने दोनों चुनाव क्षेत्रों में विजय प्राप्त की है। इन 5 लोगों ने बाद में अलग अलग तौर पर उन में से एक चुनाव क्षेत्र की सीट छोड़ दी । इस के अलावा नेपाली कांग्रेस के राम यादव गत वर्ष के चुनाव में राष्ट्रपति बने। इसलिए नेपाल की विधान सभा को 6 सीटों के लिये उप चुनाव आयोजित करना जरूरी है।

नेपाल की विधान सभा का उप चुनाव अप्रैल की 10 तारीख को आयोजित हुआ। मतगणना 12 तारीख तक जारी रहा । (पवन)