गत वर्ष के अप्रैल की 10 तारीख को आयोजित नेपाली विधान सभा के आम चुनाव में 5 उमीदवारों ने दोनों चुनाव क्षेत्रों में विजय प्राप्त की है। इन 5 लोगों ने बाद में अलग अलग तौर पर उन में से एक चुनाव क्षेत्र की सीट छोड़ दी । इस के अलावा नेपाली कांग्रेस के राम यादव गत वर्ष के चुनाव में राष्ट्रपति बने। इसलिए नेपाल की विधान सभा को 6 सीटों के लिये उप चुनाव आयोजित करना जरूरी है।
नेपाल की विधान सभा का उप चुनाव अप्रैल की 10 तारीख को आयोजित हुआ। मतगणना 12 तारीख तक जारी रहा । (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |