श्री ज़रदारी ने इसी दिन राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत श्री लो चाओह्वेई और उन की पत्नि से मुलाकात की । उन्होंने कहा कि वे 17 तारीख को बो आओ एशिया मंच के 2009 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं । वर्तमान भूमंडलीय वित्तीय संकट लगातार गंभीर हो रहा है, जिस से पाकिस्तान के अर्थतंत्र पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है । बो आओ एशिया मंच अच्छा मंच प्रदान किया, जिस में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विभिन्न पक्ष साथ मिलकर सहयोग की मज़बूति और मुसिबतों के समाधान के उपायों पर विचार विमर्श कर सकेंगे ।
श्री जरदारी ने कहा कि वे चीनी नेताओं के साथ भेंट वार्ता की प्रतिक्षा में है और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ अनुभवों का आदान प्रदान व उपभोग करना चाहते हैं ।(श्याओ थांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |