2009-04-11 19:01:37

चालू वर्ष में पाकिस्तान में आतंकी हमलों से 332 व्यक्तियों की मृत्यु हुई

पाक मीडिया की 11 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष के शुरू से अब तक पाकिस्तान के भीतर आतंकी हमलों से कुल 332 व्यक्तियों की मृत्यु हुई ।

पाक समाचार पत्र《दी न्यूज़》ने पाक सरकारी सूत्रों के हवाले में कहा कि वर्ष 2009 की पहली जनवारी से दस अप्रेल तक के सौ दिनों में देश में कुल 20 आत्मघाटी विस्फोट हमला हुए, जिन से 332 लोगों की मौत हुई । मृतकों में पाक सुरक्षा टुकड़ी के तीस सैनिकों के अलावा बाकी सब बेगुनाह नागरिक हैं । आंकड़ों से पता चला है कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम प्रांत आतंकी हमलों का प्रमुख शिकार है, इस के अलावा राजधानी इस्लामाबाद दो बार आत्मघाटी विस्फोटक का शिकार बन गया था ।

सूत्रों के अनुसार, अधिकतर आत्मघाटी विस्फोटक दक्षिण वजीरिस्तान के कबीली क्षेत्र से आए हैं, जिन का पाकिस्तान तालिबान आंदोलन के सरगना महासूद के नियंत्रण में है । महासूद के सहायक ने हाल में कहा था कि पाकिस्तान के तालिबान हर हफ्ते कम से कम दो बार हमला करेगा ।(श्याओ थांग)