2009-04-10 08:32:12

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव ने श्रीलंकाई आम जनता की सुरक्षा की गारंटी करने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान कीमून ने 9 तारीख को श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजापाक्षे के साथ तेलीफोन पर बातचीत में फिर एक बार श्रीलंका के उत्तरी भाग के मुठभेड़ क्षेत्र की स्थिति बिगड़ने पर चिंता प्रकट की ।

महा सचिव के प्रवक्ता मोनटास ने संयुक्त राष्ट्र न्यूज ब्रिफींग में कहा कि श्री बान कीमून ने सभी संबंधित पक्षों को याद दिलायी कि उन्हें पूरी शक्ति से आम लोगों की रक्षा करने का दायित्व है। उन्हों ने बल दिया कि आम लोगों को मुठभेड़ क्षेत्र से चले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

श्री मोनटास ने कहा कि राजापाक्षे संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग जारी रखने पर सहमत हुए और उन्हों ने जल्दी से मुठभेड़ क्षेत्र से आम लोगों को निकालने का रास्था ढूंढना कहा ।