2009-04-09 19:08:21

चीन अमरीका द्वारा अपने देश के कानून के अनुसार चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का विरोध करता है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यु ने 9 तारीख को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हमेशा अमरीका के संबंधित विभागों द्वारा अपने देश के कानून के अनुसार चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का दृढ विरोध करता है।

अमरीकी वित्त मंत्रालय ने 7 तारीख को एक चीनी व्यापारी और उन की कंपनी पर प्रतिबंध लगाया और उन पर गैर कानूनी रूप से न्यूयार्क बैंक की मदद से इरान को नाभिकीय शस्त्र बनाने वाली सामग्री खरीदने में मदद देने का आरोप लगाया।

इस पर टिप्पणी करते हुए सुश्री चांग यु ने कहा कि नाभिकीय शस्त्र अप्रसार के लिए चीन की नीति स्पष्ट है। चीन हमेशा कड़ाई से निर्यात पर प्रबंध करता है और गैर कानूनी निर्यात कार्यवाही में लगे लोगों व कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करता है।